प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट ।बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विगत पांच दिन से पूर्व हुए घटना की गुथी को सुलझाया और इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी गई हैं। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के सबुनी सरेह स्थित भरत प्रसाद के पास बाँसवारी से विगत बुधवार की दोपहर में नग्न अवस्था में एक 15 वर्ष के लड़के का शव बरामद किया गया था ।मृतक मां हदीशन नेशा के लिखित आवदेन के आधार अज्ञात अपराध कर्मी के विरोध रामनगर कांड संख्या 346/21, धारा 202/201 दर्ज किया गया था और इस कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,रामनगर सत्यनारायण राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। गठित टीम द्वारा तकीनीकी रूप किये गए अनुसंधान के रूप राहुल कुमार और शत्रुधन तुराह को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए स्वीकृत बयान में मृतक यूसुफ अंसारी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के पश्चात गाला दबाकर हत्या करने की बात को स्वीकार किया हैं।।गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर मृतक यूसुफ अंसारी के पैंट और शर्ट जो घटना के पूर्व पहना हुआ था,को सबुनी मोड़ भावल जाने वाली सड़क के करवनिया टोला से दक्षिण पुलिया के नीचे बरामद कर लिया गया।जिसकी पहचान मृतक की मां हदीशन नेशा ने द्वारा की गई हैं।आपको बताते चले को विगत बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र के सबुनी सरेह स्थित भरत प्रसाद के पास बाँसवारी से बुधवार की दोपहर में नग्न अवस्था में एक 15 वर्ष के लड़के का शव बरामद किया गया था।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम किये हुए थे। लोग नाबालिग की हत्या की आशंका जाहिर कर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे थें।नाबालिग की पहचान सबुनी निवासी युसूफ अंसारी के रूप में की गई हुई थी।