पंजाब -मनोज की रिपोर्ट /कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा लुधियाना दौरे पर शनिवार को पहुंचे, लेकिन वह अरुसा आलम के बारे कुछ भी कहने से कतराते रहे। इंटरनेशन पब्लिक स्कूल में आयोजित खेलकूद कार्यक्रम में मुख्म मेहमान के रुप में पहुंचे बाजवा ने कहा कि वह अरुसा आलम को न तो कभी मिले हैं और नहीं उसके बारे में कुछ जानते हैं।इंटरनेट मीडिया पर उनकी टिप्पणी के संबंध में पूछे जाने पर बाजवा ने कहा कि उन्होंने तो दो माह से अपना ट्विटर अकाउंट ही नहीं खोला है तो ऐसे में टिप्पणी करने का सवाल ही नहीं है। जो कह रहे हैं कि मैंने ट्विटर पर अरुसा के बारे कोई टिप्पणी की है तो आप उन्हीं से पूछे। वह तो पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी नहीं मिले, लेकिन चर्चा सरेआम हो रही है।प्रताप सिंह बाजवा अकसर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी बयान दिए थे, जिसके बाद कांग्रेस में बवाल मचा था। उसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू के खुलेआम कैप्टन के खिलाफ आने के बाद उन्होंने कैप्टन का पक्ष लेना शुरू कर दिया थासीमा से 50 किलोमीटर तक बीएसएफ को कार्रवाई का अधिकार देना गलत.भारत-पाकिस्तान सीमा से 50 किलोमीटर तक बीएसएफ को कार्रवाई का अधिकार देना गलत है। इस तरह आप फेडरल सिस्टम का ही गला घोंट रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई है और उसमें कोई ठोस फैसला किया जाना चाहिए, ताकि राज्यों के अधिकारों से छेड़छाड़ न की जा सके। इसके लिए सभी दलों को मिलकर एकजुटता दिखानी चाहिए।