कौशलेन्द्र पाराशर / विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के ऑनलाइन आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन के पहले ही दिन, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विश्व के हालात’ विषय पर विशेष संबोधन देते हुए कहा कि एक तरफ भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, तो दूसरी ओर देश में वैक्सीन की 156 करोड़ खुराक भी दे चुका है और इस तरह से भारत ने दुनिया को उम्मीद का गुलदस्ता दिया है.PM नें कहा, “भारत जैसे मजबूत लोकतंत्र ने पूरे विश्व को एक खूबसूरत उपहार दिया है और वह उपहार है बुके ऑफ होप. इस बुके में है हम भारतीयों का लोकतंत्र पर अटूट विश्वास. इस बुके में है 21वी सदी को सशक्त करने वाली प्रौद्योगिकी. इस बुके में है हम भारतीयों का टेंपरामेंट और हम भारतीयों की प्रतिभा.प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जिस बहुभाषी और बहुसांस्कृतिक माहौल में भारतीय रहते हैं, वह भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की बहुत बड़ी ताकत है और यह ताकत संकट की घड़ी में सिर्फ अपने लिए सोचना नहीं, बल्कि मानवता के हित में काम करना सिखाती है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फार्मा उत्पादक है. कोविड के समय में हमने देखा है कि भारत किस तरह ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ के विजन पर चलते हुए कई देशों को जरूरी दवाएं और टीके देकर करोड़ों लोगों की जान बचा रहा है.