सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट वाराणसी ब्यूरो से ।कमिश्नरेट पुलिस ने सोमवार से गुंडा एक्ट और गैंगस्टर कोर्ट में सुनवाई शुरू कर दी, कमिश्नरेट मुख्यालय परिसर में बने कोर्ट का पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने अनौपचारिक रूप से शुभारंभ किया। इसके बाद अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे ने चेतगंज सर्किल के कुल नौ गुंडा एक्ट मामले की सुनवाई की। उनके अधिवक्ताओं ने पक्ष रखने के साथ मजिस्ट्रेट से मोहलत मांगी। कोर्ट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगा। पुलिस आयुक्त ने तीनों दिन के लिए अलग- अलग अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध और कानून व्यवस्था को जिम्मेदारी सौंपी है।कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से पहले जिले की पुलिस एसएसपी के माध्यम से गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के पास रिपोर्ट भेजती थी। डीएम या उनके द्वारा नामित एडीएम गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की सुनवाई करते थे। कमिश्नरेट के पहले की सभी सुनवाई अभी जिला प्रशासन कोर्ट में चल रही है लेकिन उसे जल्द से जल्द कमिश्नरेट कोर्ट में लाने की तैयारी है। नए मामलों की सुनवाई शुरू कर दी गई है।पुलिस कमिश्नरेट के 16 थाना क्षेत्र छह सर्किल है। इसमें पुलिस आयुक्त के पास दो, दोनों अपर पुलिस आयुक्त के पास दो-दो सर्किल है। इनके अधीनस्थ दो और एडीसीपी को भी लगाया गया है जिससे अधिक से अधिक मामलों की सुनवाई कर अपराधियों को जिला बदर या जेल में भेजा जा सके। कमिश्नरेट कोर्ट फिलहाल दो शिफ्ट में चलेगा।