सौरभ निगम की रिपोर्ट – बलिया में यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला.मामले में तीनों पत्रकारों की हुई जमानत.तीनों पत्रकारों से सभी गम्भीर धाराएं हटीं.पुलिस ने तफ्तीश के बाद हटाई सभी धराएं.जिला जज के यहां से हुई सभी की जमानत.25 दिन से जेल में बंद थे सभी निर्दोष पत्रकार.उभाव, सिकंदरपुर से हटी सभी धाराएं.आपको बता दें कि बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तार लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा था। बोर्ड पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए पत्रकारों की रिहाई को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा की ओर से क्रमिक अनशन भी किया जा रहा था। इसी के साथ अलग-अलग हिस्सों में इसको लेकर पत्रकार औऱ सामाजिक संगठन भी लगातार मांग कर रहे थे। वहीं इन सब के बीच पत्रकारों ने यह भी ऐलान किया था कि अगर 30 अप्रैल तक पत्रकारों की रिहाई नहीं होती है तो जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।