धीरेन्द्र वर्मा -पटना / “अग्निपथ” पर महागठबंधन का तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजभवन मार्च, कांग्रेस ने बनाई थी दूरी. अग्नीपथ योजना के खिलाफ विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन में शामिल दल राष्ट्रीय जनता दल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व माले के विधायक और विधान परिषद ने राजभवन मार्च किया. पैदल मार्च में कांग्रेस ने दूरी बना रखी थी और इसमें कोई नेता कांग्रेस का शामिल नहीं हुआ. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 13 सदस्य शिष्टमंडल है राजभवन में जाकर अटकल ठाकुर चौहान से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर अग्निपथ योजना पर केंद्र सरकार ने बात नहीं मानी और वापस नहीं ली तो राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे. राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से मिलने वालों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव सांसद मनोज कुमार झा,भाकपा के महबूब आलम,सत्यदेव राम मकपा नेता अजय कुमार, सीपीआई के राम जतन सिंह आदि प्रमुख थे.