कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली से रिपोर्ट / मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट हुई तेज,CM नीतीश की पार्टी जेडीयू को ही मिल सकती है जगह. संस्कृत के मौसम सत्र के बाद फेरबदल और विस्तार के आसार हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाले ग्रुप को ही मिल सकती है जगह. भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व में सन 2024 की रणनीति के 10 संगठन स्तर पर किए जा रहे तमाम बदलावों के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार जनता दल यूनाइटेड और शिवसेना के बागी गुट को मंत्री पद मिलेगा. मोदी मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री सहित 29 कैबिनेट मंत्री हैं. 2 राज्य मंत्रियों सहित 47 राज्य मंत्री हैं. जनता दल यूनाइटेड के मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफा के बाद मोदी केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक भी सहयोगी दलों का मंत्री नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मजबूत करने के लिए उनके साथ में शिवसेना सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है.