प्रिया की रिपोर्ट -झारखण्ड /CM हेमंत सोरेन पर चुनाव आयोग के विधायकी पर मंतव्य के बाद “राज्यपाल” आज थोड़ी देर में लेंगे फैसला, CM सोरेन ने कहा जन समर्थन कहां से खरीदोगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को तो भारतीय जनता पार्टी खरीद लेगी. लेकिन जनसमर्थन कभी उसको नहीं मिल पाएगा. झारखंड की जनता का समय वजन समर्थन मेरी ताकत है हम तैयार हैं जय झारखंड. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसी साल 10 फरवरी को हेमंत पर सीएम रहते अपने नाम पर पत्थर खनन लीज लेने का मामला उठाया था. इस पर भाजपा के वरीय नेताओं ने राज्यपाल से सोरेन को विधायक से अयोग्य ठहराने की मांग की थी. उसके बाद राज्यपाल झारखंड ने चुनाव आयोग को इस मामले पर परामर्श मांगा था. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी पर संकट के बादल छा गए हैं. चुनाव आयोग का मंतव्य राजभवन पहुंचने के बाद झारखंड राज्य की राजनीति में तूफान आ गया है. संविधान के जानकारों का कहना है कि संवैधानिक प्रधान के अनुसार राज्यपाल के लिए झारखण्ड चुनाव आयोग की राय मानना बाध्यकारी है.CM सोरेन का विधायक के रुप में अयोग्यता की स्पष्ट रूप से सिफारिश की है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस आज फैसला ले सकते हैं सूत्रों का कहना है.