संतोष पाण्डेय, कानपुर ब्यूरो /अंकित शुक्ला के नेतृत्व में जनपद के एनसीसी कैडेट को वृक्षारोपण व गौवंश सेवा संकल्प दिलाया.उन्नाव राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद् प्रभारी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में कई कॉलेज द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना स्काउट एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया संस्था द्वारा आम नीम जामुन अमलतास कनेर पीपल बरगद अमरूद आदि फलदार एवं छायादार ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाए गए संयोजक अंकित शुक्ला की अध्यक्षता में वार्षिक कार्ययोजना की बैठक में वर्तमान बेसहरा गौवंश सेवा के कार्य गौशाला बेहतर बनाने के उपायों पर चर्चा की गई अंकित शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जनपद व प्रदेश में बेसहारा बन कर जो हमारी गाय माता घूम रही है उनकी देख रेख चारा पानी रहने व सड़क खेतो में घूमने वाली गौवंश को एक स्थाई गौशाला बनवा कर सेवा और जनपद व प्रदेश में गौवंश सुरक्षित करने का संकल्प दिलाते हुए में मानव जीवन के लिए वृक्षों का अत्यधिक महत्व है वृक्ष हमें फल और छाया ऑक्सीजन देने के साथ-साथ बादलों को आकर्षित कर वर्षा कराने में सहायक होते हैं पूर्व सैनिक संगठन के महासचिव मनोज शुक्ला ने कहा कि वृक्षारोपण आज के समय का सबसे पुनीत कार्य है वृक्षों के अभाव में मानव जीवन सुरक्षित नहीं रह सकता अतः हम सभी को हर हाल में वृक्षारोपण एवं वृक्षों का संरक्षण करना है नितांत आवश्यकता मानव जीवन के लिए है वहां पौधारोपण की उपयोगिता एवं महत्व और भी बढ़ जाता है संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि पौधारोपण में प्रकृति का संतुलन बना रहता है इस अवसर पर एनसीसी कैडेट आशुतोष शिक्षित कुशवाहा सुमित कुमार आकांक्षा प्राची कुशवाहा नरेंद्र संदीप शुभम रंजन देवेंद्र यादव सुधांशु यादव देवेश यादव मोहन कुमार विमल कुमार प्रतीक तिवारी शुभम आदि ने जिले में संस्थान द्वारा 2000 पौधे लगाने का संकल्प दिल आया गया.