कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट / पटना के टी.पी.एस. कॉलेज में वनस्पति विभाग एवं स्नातकोत्तर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के संयुक्त तत्वावधान में मशरूम की खेती एवं स्पॉन उत्पादन विषयपर तीस दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता टी.पी.एस. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया । कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मशरूम की खेती विषय पर यह तीसरी कार्यशाला है । उन्होंने मशरूम में पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्व एवं उसके लाभ पर विस्तृत चर्चा की । इस कार्यशाला में बटन मशरूम की खेती एवं उसके लाभ पर केंद्रित है ।कार्यशाला की संयोजिका प्रो. रिमझिम शिल ने सभी अथितियों एवं प्रतिभागियो का स्वागत करते हुए बताया की मशरूम की कई प्रजातिया की उत्पादन हो रहा है । कम लागत में अधिक लाभ देने वाला एक रोज़गार है । प्रो. श्यामल किशोर ने बताया की बिहार सरकार की कृषि एवं उद्योग विभाग द्वारा मशरूम की खेती के लिएअनुदान उपलब्ध कराया जाता है । कार्यशाला को डॉ. प्रशांत एवं डॉ. देवारति घोष ने भी संबोधित किया । इस वर्कशाप में कॉलेज ऑफ कॉमर्स दक्षिण बिहार केंद्रिय विश्वविद्यालय एवं अन्य कॉलेज एवं विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. तनुजा जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोयक डॉ. विनय भूषण कुमार ने किया । प्रो. अबू बकर रिज़वी.मीडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना ने दी.