लातेहार : लातेहार सदर अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर चालीस हजार रुपया ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला लातेहार के बाजकुम निवासी आश्रेण लकड़ा एवं ललित तिर्की ने लातेहार थाना में ठगी के शिकार होने का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला ने आवेदन में लिखा है कि लातेहार शहर के अमवाटिकर निवासी सरफराज आलम के द्वारा सदर अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर हमदोनों से चालीस -चालीस हजार रुपये दिमाग की गई थी, जिसमें हम लोगों के द्वारा अग्रिम राशि बीस- बीस हजार रुपये दी गई। नौकरी का झांसा देते हुए सरफराज आलम के द्वारा मोबाइल नंबर 7371819334 से फोन कर हमलोगों से बकाया राशि बीस- बीस हजार रुपये मांगने का दबाव बनाने लगा। जब हम लोगों को इसकी भनक लगी तो हमलोगों ने सदर अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार से मिलकर बहाली को लेकर जानकारी ली गई। सिविल सर्जन ने साफ शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऐसे ऐसी कोई बहाली नहीं निकली है। जिसमें पैसा लग रहा है। आपलोग थाना में जाकर पैसे मांगने वालों पर एफआईआर दर्ज करें। पीड़ित महिला ने लातेहार थाना प्रभारी को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है। इधर बताया जा रहा है कि दर्जनों महिलाओं से पैसा लिया गया है। अगर जांच पड़ताल होने से कई अहम खुलासा होने की संभावना है। इस संबंध में लातेहार थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि महिला के ठगी होने का मामला थाना में आया है। जांच पड़ताल करने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।