कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राजधानी पटना में जेडीयू का खुला अधिवेशन हुआ। इस कार्यक्रम में देश भर से आये जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए। खुला अधिवेशऩ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के कई नेताओं ने संबोधित किया। इस अधिवेशन से जेडीयू के सर्वेसर्वा सीएम नीतीश ने विपक्षी दलों को अपरोक्ष रूप से चेताया और भाजपा का भय भी दिखाया। पटना के एसकेएम हॉल में आयोजित अधिवेशन को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश का दर्द भी छलक गया। विपक्षी दलों को एक प्लेटफार्म पर लाने में अब तक विफल रहे नीतीश कुमार ने आज साफ कर दिया कि अगर सभी विपक्षी दल एक प्लेटफार्म पर नहीं आये तो वो समझें. हमें क्या है…हम तो कोशिश कर रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सभी दल को एकजुट करने का हमने काम शुरू किया तो लोगों ने कहा कि थर्ड फ्रंट बनेगा. हमने कहा कि थर्ड फ्रंट कहां है, यह मेन फ्रंट बनेगा.हम तो कोशिश कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों से कहा कि लोग हमारी बात मानेंगे तो यह लोग(बीजेपी) हार जाएंगे, और हमारी बात नहीं मानेंगे तो हम क्या करेंगे? हमको क्या है… हम तो सब लोगों को सलाह दे ही रहे, सब तरह की बात कर रहे हैं. बाकि तो सब लोगों को ध्यान देना है.