प्रियंका की रिपोर्ट /खेल-कूद छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है । एक ज़माने में धारणा थी कि खेलने-कूदने से छात्रों का भविषय बर्बाद हो जाता है मगर आज खेल-कूद के माध्यम से आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं । यह बातें टी.पी.एस. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 2023-24 के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता के विजयताओं को पुरस्कृत करते हुए कहीं । विदित हो कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी टी.पी.एस. कॉलेज को दी गई थी । टी.पी.एस. कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय ने दो दिवसीय प्रतियोगिता काआयोजन किया जिसमें बालक वर्ग में ए. एन. कॉलेज विजयता एवं जे. एन. एल. कॉलेज उप विजयता तथा बालिका वर्ग में ए. एन. कॉलेज विजयता एवं जे. डी. विमेन्स कॉलेज उप विजयता रहे । प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) उपेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा खिलाड़ियों को कप एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्रो. श्यामल किशोर, प्रो. अबू बकर रिज़वी, प्रो. कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. सुशोभन पलाधी, पीयूष आनंद एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी अवनीत कुमार एवं नीरज कुमार उपस्थित थे ।