डिजिटल डेस्क, लुधियाना (निखिल दुबे) : लुधियाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। शातिर चोर ने मैकेनिक दोस्त के साथ मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों से चार दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी कर डाले। थाना डिविजन 7 की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान प्रदीप कुमार और दामोदर कुमार उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है। उनके कब्जे से 8 बाइक, 15 वाहनों के पार्ट्स और जुगाड़ से तैयार बाइक बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। इस संबंध में एडीसीपी 4 तुषार गुप्ता, एसीपी गुरदेव सिंह और एसएचओ डिवीजन 7 सुखदेव सिंह बराड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
पुलिस के मुताबिक एएसआई गुरमीत सिंह की मौजूदगी में ताजपुर रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी प्रदीप चोरी का बाइक लेकर उसे टिब्बा रोड पर बेचने के लिए जा रहा है। सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर उन्होंने आरोपी को काबू कर लिया। जब उससे दस्तावेज मांगे तो नहीं थे। सख्ती से पूछने के बाद उसने बताया कि वाहन उसने चोरी किया है। वो उसे अपने दोस्त दामोदर की दुकान पर लेकर जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को साथ लेकर उसके दोस्त दामोदर की मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान पर दबिश दी। यहां से पुलिस को चोरी के 8 बाइक, 15 वाहनों के पार्ट्स और जुगाड़ से तैयार किया एक बाइक बरामद हुआ। आरोपी प्रदीप ने बताया कि दो महीने में वो करीब 50 बाइक चोरी कर चुका है। चोरी के बाद वो वाहन दामोदर की दुकान पर लेकर जाता था। यहां दामोदर उसे एक वाहन के बदले में 5 से 15 हजार तक की रकम देता था। फिर आरोपी दामोदर इन वाहनों के पार्ट्स को अलग कर देता था। इसके बाद पार्ट्स को मार्केट में सप्लाई कर देता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पड़ताल शुरू कर दी।