प्रियंका भारद्वाज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू की राज्यस्तरीय बैठक में सूबे के JDU को मजबूत और निगरानी हेतु कुल 68 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों मनोनित किया है।CM के निर्देश पर सदस्यों में कई सांसद,मंत्री,पूर्वमंत्री,विधान पार्षद,विधायक,पूर्व विधायक सहित कई राजनेता मनोनित किए गए है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा परसा विधानसभा क्षेत्र के बजहिया निवासी सह बिहार सरकार के पूर्वमंत्री चंद्रिका राय पर भरोसा जताते हुए सारण जिले की विकास कार्यों की देखभाल व जिम्मेवारी का कार्य दिए जाने पर परसा सहित पूरे सारण जिले के जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष है। पूर्व जिला पार्षद नंद किशोर राय, हरिभजन सिंह,राज किशोर राय, मुखिया अवधेश राय,गोपाल साह ,बीरबल साह, पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह,रामलगन साह,सुरेश राय, संजय सिंह,प्रो विमल प्रसाद,आदि लोगो ने बधाईया दी है। और कहा है कि पूर्वमंत्री की देखरख में अब सारण जिला चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर रहेगा। पूर्वमंत्री चंद्रिका राय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सारण जिले के विकास कार्यों की देखभाल करने का जो जिम्मेवारी मिली है उसे मैं निष्ठापूर्वक निर्वहन करने किया जाएगा ।