मीडिया के सामने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बात करना चाहते है आंदोलनकारी डॉक्टर
स्नेहा सिंह
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल का आज रविवार को छठा दिन है और आंदोलनकारी चिकित्सकों का कहना है कि वे राज्य सरकार से बात करने को तैयार हैं हालांकि बैठक स्थल को लेकर फैसला मुख्यमंत्री पर ही छोड़ दी है. डॉक्टरों ने कहा कि वह बातचीत करने के लिए तैयार है, लेकिन बातचीत बंद कमरे में न हो बल्कि सभी के सामने हो. जिसमें सभी डॉक्टर और मीडिया के लोग भी मौजूद रहे. यह बैठक कहा होगी इसका निर्णय खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ले. हम लोग वहां पर पहुंच जाएंगे. इससे पहले हड़तालरत डॉक्टर इस बात पर अड़े थे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बातचीत के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आना चाहिए. शनिवार को एक आंतरिक बैठक के बाद डॉक्टरों ने अपने रुख में नरमी का संकेत दिया और कहा कि वे किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन बैठक स्थल का चयन बाद में किया जाएगा. इससे पहले डॉक्टरों ने राज्य सचिवालय में बैठक का मुख्यमंत्री का आमंत्रण ठुकरा दिया था. जूनियर डॉक्टरों के संयुक्त फोरम के एक प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हम आज संचालन इकाई की बैठक के दौरान अगले कदम के बारे में फैसला करेंगे. हम किसी भी तरह की वार्ता के लिए तैयार हैं। बैठक के लिए आयोजन स्थल पर फैसला जल्द किया जाएगा.’
—————————————————–
हुगली में तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
स्नेहा सिंह
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के सिलसिले में रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। खानकुल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘हरीशचौक में तृणमूल पार्टी कार्यालय के पास 55 साल के मनोरंजन पात्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।’ इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की गोली मारकर और बम फेंककर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वारदात को अंजाम तब दिया गया, जब हर दिन की तरह वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने शनिवार को उन पर हमला किया। तीन व्यक्तियों को मामले में पूछताछ के लिए पकड़ा गया है।’ एक तृणमूल समर्थक ने दावा किया कि पात्रा को कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कुछ कार्यकर्ताओं ने धमकी दी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है। वहीं गुरुवार रात राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में गुरुवार की रात को एक महिला बीजेपी नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी नेताओं ने बताया कि बीजेपी की महिला नेता सरस्वती दास उत्तर 24 परगना के हन्नीबल में अमलानी ग्राम पंचायत में सक्रिय कार्यकर्ता थीं। सरस्वती दास (42) की हत्या का आरोपी बीजेपी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर लगाया है।