पटना : 28:जून – साहित्य और समाचार के दृष्टि से समाज मे ब्यापक योगदान के लिये लघु पत्र पत्रिका का महत्व कम नहीं है. ये केवल सुचना ही नहीं देती साहित्य के नवांकुरों को प्रोत्साहित भी करती है. इस दृष्टि से जो काम बड़े पत्र पत्रिका नहीं कर पाते है ये कर जाते है. इसी लिये छोटे पत्रिका का सहयोग करना चाहिए.
ये बाते शुक्र बार को आयोजित यूनियन बैंक के छेत्रिय कार्यालय मे E पत्रिका यूनियन पाटलिपुत्र के लोकार्पण करते हुए डॉ अनिल सुलभ ने कहा. डॉ सुलभ ने कहा कि इंटरनेट के युग मे E पत्रिका का महत्व और अधिक बढ़ गया है. अब पत्रिका को ढोने का समय नहीं है. मोबाइल फोन पर नेट के जरिये सब उपलब्ध है.
बैंक के उप महाप्रबंधक जी बी पाण्डेय, हिन्दी साहित्य पटना के अर्थ मंत्री योगेंद्र प्रसाद मिश्रा सहायक महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, जेना साहेब और संतोष कुमार खा ने अपने बिचार ब्यक्त किये.
धन्यवाद ज्ञापन सहायक संपादक विबेक कुमार ने किया.