क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक का सबसे बड़ा इतिहास रचा गया जो इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर रविवार को देखने को मिला था। बता दें कि क्रिकेट की जनक कहे जाने वाली इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम ज़रूर से कर लिया लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यूजीलैंड ने भी जीत हासिल करने के लिए अपना जी-जान पूरा लगाया और शानदार खेल खेलकर सबका दिल जीता है। वहीं दूसरी तरफ, इंग्लैंड को जीत जिस अंदाज़ में प्राप्त हुई थी ऐसा भी कभी किसी वर्ल्ड कप फाइनल मैच में देखने को नहीं मिला था। जहां मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर हुआ और सुपर ओवर में भी दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर जाकर अटक गया, बावजूद इसके इंग्लैंड की टीम सुपर चैम्पियन का किताब जीतने में कामयाब हो गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेजबान टीम यानी कि इंग्लैंड को यह ताज आईसीसी के नियमों की वजह से ही मिला है, जो कहता है कि अगर सुपर ओवर में भी मैच टाई हो जाए तो ज्यादा जिस टीम की पारी में ज्यादा बाउंड्री होती हैं, उसे ही विजेता मान लिया जाता है। बस इस बात को ध्यान में रखकर इंग्लैंड ने अपनी 50 ओवर की पारी और सुपर ओवर में मिलाकर कुल 26 बाउंड्री मारी, जिसमें 24 चौके और दो छक्के शामिल हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने सुपर समेत अपनी पारी में कुल 17 बाउंड्री ही लगा पाया।
प्रिया सिन्हा
चीफ सब एडिटर