जम्मू-कश्मीर में एक दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारगिल के द्रास सेक्टर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पहुंचे हैं । एक दिवसीय दौरे पर पहुुुंचेंं रक्षामंत्री कारगिल शहीदों को नमन करने के साथ जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात का जायजा भी लेंगे। राजनाथ सिंह बतौर रक्षामंत्री शनिवार को अपने दूसरे जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस मौके पर रक्षामंत्री कारगिल में भारत के सैन्य अभियान ‘‘आपरेशन विजय’’ की 20 वीं वर्षगांठ पर द्रास में करगिल युद्ध स्मारक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना और प्रशासन के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर राज्य में कारगिल के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह सबसे पहले कारगिल वॉर मेमोरियल पहुंचे और यहां विजिटर बुक पर हस्ताक्षर किये ! इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर के कठुआ और सांबा जिले में जाकर दोनों इलाकों में एक पुल का उद्घाटन करेंगे।
जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कारगिल क्षेत्र में आतंकवादियों और पाकिस्तान के सैनिकों की घुसपैठ के खिलाफ ऑपरेशन विजय की 20वीं वर्षगांठ पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया है। उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही कठुआ जिले में उज्ज (एक किलोमीटर लंबा) और सांबा जिले में बसंतर (617.4 मीटर लंबा) में सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित दो पुल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
इस बीच सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत इस दौरान नियंत्रण रेखा (एलओसी) तथा लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ आतंकवाद निरोधक अभियानों का भी जायजा लेंगे।
राजनाथ पुलों के उद्घाटन के बाद जम्मू लौटकर शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। रक्षा मंत्री बनने के बाद सिंह पहली बार जम्मू आएंगे। इससे पहले तीन जून को वह कश्मीर और लद्दाख गए थे।
धीरेन्द्र बर्मा