लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग p(National Medical Council Bill)विधेयक 2019 के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स सड़क पर उतर आए हैं. इस बिल के खिलाफ, देशभर में 31 जुलाई को डॉक्टर्स हड़ताल पर रहे. 1 अगस्त को दिल्ली के एम्स और सफदरजंग अस्पतालों के डॉक्टर्स ने हडताल पर जाने का फैसला किया है जिससे गुरूवार को राजधानी के मरीजों की दिक्कतें बढ सकती है. दिल्ली में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) विधेयक, 2019 के खिलाफ एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर बैठ गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन आज पूरे देश में नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के प्रावधानों के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल कर रहा है.सफदरजंग के मरीजों के लिए मुसीबत ज्यादा बढ़ने वाली है. सफदरजंग असपताल के डॉक्टर्स गुरूवार से अनिश्चितकालीन हडताल पर रहेगे. दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक सेवाएं बाधित रह सकती हैं.
डॉक्टरों की मांग है कि बिल को जिस तरह लोकसभा में पास किया गया है उसी तरह राज्यसभा में पेश ना किया जाए। इसमें डॉक्टरों की मांग के अनुसार संशोधन करके इसे राज्यसभा में पेश किया जाए। ऐसा नहीं होता है तो गुरुवार से सभी अस्पतालों में हड़ताल की जाएगी.,
संजय कुमार