आरा – जल -जीवन -हरियाली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 9 अगस्त को जागरूकता अभियान का आगाज माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा बापू सभागार से किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में किए जाएंगे। इस योजना का शुभारंभ स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर 15 अगस्त को किया जाएगा। जल जीवन हरियाली योजना के जागरूकता अभियान तथा इसके सफल कार्यान्वयन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु पटना से मुख्य सचिव बिहार श्री दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिया। 9 अगस्त को जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय एवं सभी प्रखंड मुख्यालयों में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कार्यक्रम के प्रसारण की बृहद व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर माननीय मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार, सहित पंचायत प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कर्मी, जीविका दीदी आदि शिरकत करेंगे। जल जीवन हरियाली से संबंधित ग्यारह सूत्री संकल्प पत्र सभी विद्यालयों में नियमित रूप से पढ़े जाएंगे ताकि स्कूली बच्चे जल एवं वृक्ष की महत्ता को जान एवं समझ सके। मुख्य सचिव ने सार्वजनिक तालाब ,आहर, पोखर, पाइन ,कुआं आदि को चिन्हित करने तथा उसे अतिक्रमण मुक्त बनाने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने कहा कि 2 हेक्टेयर से कम आकार के तालाब ,पोखर का जीर्णोद्धार पंचायत के द्वारा किया जाएगा जबकि 2 हेक्टेयर से अधिक आकार के तालाब पोखर की उड़ाही का कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा।साथ ही ऐसे जल संचयन वाले स्थलों पर वृक्षारोपण करने तथा हैंडपंप , कुआं के पास सोख्ता बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सरकारी भवनो के पास जल संचयन संरचना बनाने को कहा। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत सामाजिक वानिकी योजना अंतर्गत 1 से 10 अगस्त तक जिला मुख्यालय ,सभी प्रखंड सभी ग्राम पंचायतों में वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है। इसके अंतर्गत मनरेगा के तहत ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों के किनारे ,निजी भूमि पर तथा जल संरक्षण संरचनाओं के किनारे वृक्षारोपण के कार्य किए जा रहे हैं। वन महोत्सव के शुभ अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री भोजपुर के कर कमलों द्वारा 3 अगस्त को पीरौटा में वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम है। इसके अतिरिक्त माननीय मंत्री कृषि भवन सभागार में सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं तथा बाढ़ एवं सूखाड़ की समीक्षा बैठक में 3 अगस्त को ही भाग लेंगे। कृषि भवन अवस्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम डीएफओ श्री मिहिर कुमार झा डायरेक्टर डीआरडीए श्री प्रमोद कुमार स्वच्छ भारत प्रेरक श्री निखिल कुमार कार्यपालक अभियंता मनरेगा सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
रामा शंकर प्रसाद