सेना की उत्तरी कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकट पुंछ और अखनूर सेक्टर स्थित फॉरवर्ड बेस का दौरा किया। उनके साथ व्हाइट नाइट कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह भी मौजूद थे। अफसरों ने घुसपैठियों को रोकने के लिए सेना की तैयारी पर संतोष जताया। कमांडर रणबीर सिंह ने राज्य के सीमावर्ती राजौरी और पुंछ में पाक की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन को देखते हुए यह दौरा किया। दोनों तरफ से हो रही कार्रवाई में पिछले एक हफ्ते में सेना के तीन जवान शहीद हो गए जबकि एक नागरिक की मौत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि बताया कि दोनों अफसरों ने सीमा पार से घुसपैठ की घटनाओं को रोकने में भारतीय सेना की तैयारियों पर संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने सीमा पर सेना की निगरानी में उच्च तकनीक क्षमता, सीजफायर के उल्लंघनों और संदिग्ध गतिविधियों का जवाब देने को लेकर तैयारी की सराहना की।
संजय कुमार