छपरा
छपरा में विगत दस दिनों से गंगा का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को दिन में महज दो तो रात्रि में छह सेमी पानी बढ़ते हुए जलस्तर 54.56 मीटर तक जा पहुंचा है। जलस्तर बढ़ने से पूर्वी बलवन टोला रायपुर बिनगवां पंचायत के कई क्षेत्रों में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है। पानी लगने से लोगो को काफी परेसानीयो का सामना करना पड़ रहा है,आवागमन के सभी रास्ते बन्द हो गये है रास्तो पर पानी लगा हुआ है जिसे पार करना बहुत बड़ा खतरा है।
लगातार पानी बढ़ने से अब तक लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित गंगा के किनारे बसे गाँव को हुआ है लगभग सभी ग्रामीण सड़कों पर आवागमन बंद होने के साथ दर्जनों गांवों में बिजली आपूर्ति बंद होने से परेशानी बढ़ गई है। कई लोगों ने बताया कि मंगलवार को पानी बढ़ने का सिलसिला नहीं रुका तो और ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा बबुरा,आरा छपरा समेत कई मुख्य मार्गों पर पानी चढ़ जायेगा। इससे आम लोगों की मुसीबतें बढ़ने के साथ प्रशासन को भी काफी परेशानियों का सामना करने पड़ेगा। वहीं कई दिनों से अपने घरों की छतों पर रह रहे लोगों की परेशानी और बढ़ जायेगी।
छपरा से हरिओम यादव का रिपोर्ट