विवेक सिंह.
लुपिन एवं लोहागढ़ महिला सेवा संगठन ने मनाया बालिका दिवस,
लोहागढ़ महिला सेवा संगठन एवं लुपिन फाउण्डेषन द्वारा शुक्रवार को एसबीके कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और महिला सेवा संगठन की ओर से विद्यालय को सैनेटरी पैड इंसीनेटर मषीन उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलती हुई महिला रोग विषेषज्ञ डॉ0 संगीता अग्रवाल ने बालिकाओं के प्रति बरते जा रहे भेदभाव पर चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि हमें अपने बालकों की तरह ही बालिकाओं को भी बेहतर पालन-पोषण के साथ उच्च षिक्षा दिलानी होगी। महिला सेवा संगठन की अध्यक्ष मधु नारंग ने कहा कि संगठन महिलाओं के अधिकारों, असमानता दूर करने व स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में कार्य कर रहा है जिसके लिये अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। संगठन की ही आषा गोयल एवं त्रिवेणी गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
लुपिन की महिला कार्यक्रम प्रभारी शालो हेम्ब्रोम ने संस्था द्वारा महिलाओं के आर्थिक उन्नयन एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। प्रारम्भ में विद्यालय की प्रधानाचार्या तृप्ति सिंघल ने बालिका दिवस के आयोजन पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर टुडे चॉईस गाजियाबाद कम्पनी के सीएस चौधरी एवं ममता यादव ने सैनेटरी पैड की उपयोगिता की जानकारी दी।
इस अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, कन्या भ्रूण हत्या पर ड्राईंग, निबन्ध एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वेणु ने किया।