पुष्कर पराग, सह संपादक.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. इस दिन न तो ट्रेनें चलेंगे और न ही दिल्ली में मेट्रो दौड़ेगी. यूपी सरकार ने 22 मार्च को अपनी रोडवेज बसों को भी बंद करने का ऐलान किया है.रेल मंत्रालय के मुताबिक 21/22 मार्च की आधी रात यानी ठीक 12 बजे से 22 मार्च की देर रात 10 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी. यानी कि 22 घंटे तक ट्रेनों की सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, पहले ही दिन सात घंटे की यात्रा पूरी कर चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए रेलवे ने राहत का इंतजाम किया है. ऐसी ट्रेनों को गंतव्य तक जाने की इजाजत होगीं.
भारतीय रेलवे ने इस बाबत कई अफवाहों को खारिज किया है. रेलवे ने कहा है कि कई जगह ये दिखाया जा रहा है कि 22 मार्च को निर्धारित समय सीमा के बीच कोई नई ट्रेन नहीं चलेगी और पहले से चल रही ट्रेनों को भी रोक दिया जाएगा. लेकिन ये जानकारी सही नहीं है.
रेलवे ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण और चुनिंदा ट्रेनें कल भी चलेंगी, ऐसी ट्रेनों का निर्धारण जोन में किया जाएगा. इसके अलावा पहले से चल रही ट्रेनें अपनी यात्रा भी पूरी करेगीं. रेलवे ने कहा है कि यात्रा के बीच में किसी ट्रेन को नहीं रोका जाएगा.