पुष्कर पराग, नई दिल्ली.
कोरोना का कहर: थोड़ी देर में RBI की EMI पर राहत. होम, कार या अन्य तरह के लोन सहित कई तरह के ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. आम लोगों के साथ कारोबार पर कोरोना के असर को देखते हुए सरकार कर्ज की मासिक किस्त (ईएमआई) पर राहत देने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अब इस पर निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के पाले में है.आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास मीडिया से बात किया. उम्मीद जताई जा रही है जिस तरह वित्त मंत्रालय ने राहत पैकेज का ऐलान किया, उसी तरह अब कुछ मदद का ऐलान RBI भी कर सकता है.गुरुवार को राहत पैकेज के ऐलान में वित्त मंत्री ने इस पर कुछ नहीं कहा था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पीएम मोदी को लेटर लिखकर यह मांग की है कि लोगों के लोन ईएमआई भुगतान को छह महीने के लिए टाल दिया जाए.