पटनाः राजधानी में एक नाबालिग लड़के के अपहरण के मामले ने उस वक्त लोगों के होश उड़ा दिए जब पता चला की अपने अपहरण की साजिश रचने वाला वो खुद ही निकला। इस पूरे मामले पर से जांच में पुलिस ने पर्दा उठाया। दरअसल पटना के पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के विजय नगर इलाके के 10 वी कक्षा के छात्र के अपहरण का मामला थाना में परिजनों ने दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पत्रकारनगर थाना की पुलिस हड़कत में आई और फिरौती की रकम मांगे गए नम्बर की पड़ताल में जुट गई। पड़ताल के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक कॉल बिहार के पूर्णिया जिले के एक लॉज से की गई है, जिसके बाद पटना पुलिस ने जाल बिछाया और पूर्णिया पुलिस के सहयोग से अपहृत लड़के तक पहुंचने में कामयाबी मिली। मामले में तब नया मोड़ आया जब अपहृत लड़के से बरामदगी के बाद पूछताछ में पता चला की लड़के ने खुद ही फ़ोन कर अपने परिजनों से फिरौती की 5 लाख की रकम वसूलने के लिए ये सारा ड्रामा रचा था। फिलहाल पुलिस बरामद लड़के को पटना लाने की तैयारी में जुटी हुई है। अब आगे देखना ये होगा कि आखिर बच्चे ने इस तरह की घटना को अंजाम क्यों दिया और अपने ही परिजन को मुश्किल में क्यों डालकर ऐसा करना चाह रहा है। या फिर पर्दे के पीछे कोई और भी इस साजिश में शामिल है। इस पूरे मामले पर पुलिस पूरी तरह से तफ्तीश में जुट गई है।
रामशंकर की रिपोर्ट.