दरभंगा। वार्ड संख्या 29 के पार्षद डॉ. अब्दुससलाम खान (मुन्ना खान) के द्वारा अपने वार्ड में उद्घाटन के लिए लगाए गए शिलापट को काले स्याही से पोतकर सरकार और नगर निगम के विरुद्ध एक ही सड़क पर 2 योजनाओं का काम कर भ्रष्टाचार करने के मामले को लेकर अपना विरोध जताया। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का ऑनलाइन के माध्यम से उद्घाटन किया। इसी बीच दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक से 48 तक के कई योजनाओं का भी ऑनलाइन माध्यम से शिलान्यास किया जगह जगह एलसीडी लगाए गए थे जिसका सीधा प्रसारण उद्घाटन के स्थानीय लोगों ने एलसीडी के माध्यम से देखा मुन्ना खान ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि आज मुख्यमंत्री , नीतीश कुमार के द्वारा चुनावी दाढ़ में विकास के नाम पर दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 1 से लेकर वार्ड 48 तक उद्घाटन के नाम पर ज्यादा से ज्यादा दिखावा कर रही है जो असल में सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा और कुछ भी नहीं है साफ जाहिर होता है जिस जगह का उद्घाटन 18 महीने पहले ही संपन्न हो चुका हो जिसकी अनियमितता की जानकारी दरभंगा नगर निगम को पूर्व में ही दिया गया है जिसमें संवेदक का पैसा रुका हुआ था। लेकिन दिखावे के नाम पर उद्घाटन किया जा रहा है जिससे दोबारा पैसा निकाल कर उसका गवन आसानी के साथ किया जा सके डॉ मुन्ना खान ने बताया की जबकि बगल में स्थित सड़क कोख ए आजम से लेकर मुजफ्फर कर्मचारी के घर तक बनाया जाना था जोकि अति आवश्यक है। उस योजना का उद्घाटन नहीं किया गया उन्होंने बताया कि इससे साफ मालूम होता है भ्रष्टाचार में लिप्त नगर निगम के कर्मचारी राशि की उगाही कर पैसे की लूट करेंगे आखिर तरफ से शीला पर लगाकर लाखों का घोटाला क्यों हो रहा है मुख्यमंत्री द्वारा विकास के नाम पर फर्जी उद्घाटन कर चुनावी प्रचार कर लाखों रुपए की लूट कराया जा रहा है वार्ड 29 में 18 महीना पूर्व ही जो सड़क बनकर तैयार हो गया हो उसी का आज ऑनलाइन माध्यम से फर्जी उत्खनन कर सिर्फ और सिर्फ जनता को ठगने एवं पैसों की बर्बादी बताया इस तरह के निगम को कार्य में अनियमितता करने पर रोक लगाई जाए और निष्पक्ष जांच कराने के साथ अच्छी तरह से कार्य कराने के दिए आवेदन दिए गए थे लेकिन निष्पक्ष जांच कराने की जगह उसे दबा कर किसी तरह से कार्य कर दिया और नाला निर्माण के कार्य पूरी तरह से किए बगैर ही अधूरे कार्य के बीच ही राशि भुगतान कर दिया गया दूसरी बार आज उसी कार्य का उद्घाटन जिसकी लागत 6 लाख 45 हजार राशि से निर्माण योजना का उद्घाटन कर बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है जहां एक और आज भी शहर से लेकर गांव तक कई ऐसे परिवार है जिनका किसी तरह से अपनी जिंदगी काट रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य है सरकार ने उनके राशन कार्ड बंद कर दिए हैं ऐसे परिवार पिछले कई महीनों से भुखमरी का सामना कर रहे हैं। आज गरीब को राशन नहीं भाषण जरूर मिलते हैं इससे सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है दरभंगा नगर निगम वार्ड 29 में योजना संख्या 198 / 17 – 18 पर वार्ड पार्षद के द्वारा सड़क की ऊंचाई की एस्टीमेट से आधा एवं नाला बारामती कार्य में कटौती करने के साथ इसी योजना में दूसरे भाग में आरसीसी नाला का निर्माण कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा कार्य को नहीं किए जाने एवं कार्य से संबंधित अन्य बातों की जानकारी जांच किया जाये। जिससे एस्टीमेट से बचे हुए शेष राशि से आगे भी कुछ कार्य कराने के आदेश दिए जाएं वार्ड पार्षद के द्वारा दिए गए आवेदन के साथ में जिसका पत्रांक संख्या 275/A19 दिनांक 20 फरवरी 2019 को पत्र दिया गया है जिसकी छाया प्रति भी आवेदन के साथ संलग्न किए गए हैं मुन्ना खान ने कहा कि इस तरह से पार्षद के पत्र को अनदेखा कर बिना किसी जांच के निगम द्वारा कार्य पर नियुक्त अभियंता एवं संवेदक के मिलीभगत से राशि का भुगतान किया जा चुका हैं जबकि पार्षद द्वारा भी चल रहे कार्य में एस्टीमेट को अनदेखा कर जैसे-तैसे संवेदक के द्वारा कार्य कराने की मिली शिकायत पर चल रहे कार्य स्थल पहुंचने के बाद कार्य में हो रही अनियमितता की शिकायत पार्षद द्वारा निगम अभियंता को दिया गया था जिसे समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर किया गया था के छाया प्रति भी आवेदन के साथ लगाई गई है। निगम में नगर आयुक्त मेयर एवं नगर अभियंता को पत्र देने के बाद भी इन सभी ने इस गंभीर विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया और राशि का भुगतान आसानी के साथ संवेदक को कर दिया गया। इस तरह के फर्जी उद्घाटन का बहिष्कार करते हुए जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष डॉ अब्दुससलाम खान (मुन्ना खान) के द्वारा शीलापट पर जो शिलान्यास के लिए लगाए गए पर कालिख पोत कर फर्जी उद्घाटन का विरोध किया एवं जिला अधिकारी को अपने स्तर से जांच कराने की मांग को लेकर पत्र सौंपा गया।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा