निखिल दुबे की रिपोर्ट /बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाना आरंभ कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में एनडीए की सरकार पर विकास और बेरोजगारी के मुद्दे पर हमला बोला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आक्रामक रुप से बेरोज़गारी, पलायन और उद्योग-धंधों के मुद्दे पर फिर कई तीखे सवाल पूछे हैं। राजद नेता ने एनडीए सरकार के विकास के दावाें को कटघरे में खड़़ा करने की कोशिश की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी बिहार में क्यों है? 15 वर्षों की एनडीए सरकार बताए कि बिहार में आइटी कंपनियां क्यों नहीं बुलाई गयी? क्यों नहीं आयी और क्यों नहीं आ सकती? नेता प्रतिपक्ष एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक पोस्टर जारी कर बिहार को बेहतर बनाने के लिए दस जरुरी सुधार लिस्ट जारी किया। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, विद्युतीकरण, कानून, खेल, कृषि, उद्योग, तकनीकीकरण जैसे क्षेत्रो मे बेहतर सुधार करने का वादा किया गया है।