महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री युगो युगो तक याद किए जाएंगे-डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह। शुक्रवार को महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर कुँवर सिंह महाविद्यालय के सभी शिक्षक-गण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्राओं ने गाँधी एवं शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण कर गाँधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजली अर्पित किया तथा गाँधी जंयती के अवसर पर गाँधी जी के जीवन,विचार,कृत्यों तथा देश के प्रति उनके योगदानों पर प्रकाश डाला गया। जयंती समारोह का अध्यक्षता करते हुए कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मो रहमतुल्लाह ने गाँधी के आदर्शवाद एवं उनके शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और गाँधी जी के बताये सत्य एवं अंहिसा के मार्ग पर चलने के लिए लोगों से आग्रह किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ0 अशोक कुमार सिंह ने कहा महात्मा गाँधी भारत के ही संपूर्ण विश्व में शांति दूत थे जिन्होने संपूर्ण विश्व को अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरेरित किया साथ ही गाँधी के आर्दश जैसे शारीरिक कार्य पर बल,दैनिक साफ-सफाई के महान्ता, गाँधी जी का सामान्य जन के प्रति निःस्वार्थ सेवा एवं नैतिक ईमानदारी को सबके समक्ष् व्यापक रूप से चित्रित किये। इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अमित कुमार सिन्हा ने गाँधी के ऐतिहासिकता एवं गाँधी का इतिहास में महान्ता पर प्रकाश डाला। इस महाविद्यालय के प्रधान लिपिक हर्षवर्धन कुमार ने गाँधी जी के दक्षिण अफ्रिका में किये गये सत्याग्रह आदोलन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ पी सी साह, डॉ अभिन्न श्रीवास्तव, डॉ अरुण कुमार सिंह डॉ सुनील कुमार , डॉ मधुश्री, डॉ अनुराधा प्रसाद, विनोद कुमार सिंह चंद्रशेखर सिंह, विभा करण सिंह, अमित कुमार सिंह, फूल मंडल, राजा राउत, सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अमित कुमार सिंह गोपाल कुमार मिश्र प्रिया कुमारी पूजा कुमारी आदि ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
नासिर हुसैन, संवाददाता, दरभंगा