गोपालगंज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को बैकुंठपुर तथा बरौली प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यालयों में गड़बड़ी देखने के बाद उन्होंने कर्मियों को फटकार लगाते हुए स्थिति में सुधार करने का निर्देश दिया। बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रखंड समन्वयक के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश दिया।
गुरुवार को दोपहर बाद बैकुंठपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्यालय की विधिवत जांच की। जांच के दौरान उन्होंने पाया कि संचिकाएं व्यवस्थित नहीं हैं। अलावा इसके कार्यालय में सफाई का अभाव भी दिखा। इस बीच जिलाधिकारी ने बीडीओ को कार्यालयों की संचिकाएं व्यवस्थित करने के साथ ही सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने बैकुंठपुर के प्रखंड को-आर्डिनेटर संजीव कुमार सिंह के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्देश देते हुए स्थिति में सुधार करने को लेकर अल्टीमेटम जारी किया।
बैकुंठपुर के बाद जिलाधिकारी ने बरौली प्रखंड व अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कार्यालय में स्वच्छता को लेकर तत्काल काम करने का निर्देश दिया। एव विकास योजनाओं में भी तेजी लाने का निर्देश बीडीओ को दिया।
प्रिया सिन्हा/चीफ सब एडिटर