भारत में वैक्सीन पर अब तक की सबसे बड़ी खबर है.ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है. वहीं जायडल कैडिला हेल्थकेयर की जायकोव-डी को फेज-3 ट्रायल की मंजूरी दी गई है. डीजीसीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि इस से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की संस्था एसईसी ने 1 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और 2 जनवरी को भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी.जिसके बाद डीजीसीआई की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी थी.
अनुज मिश्रा की रिपोर्ट.