शैलेश तिवारी की रिपोर्ट /कॉलेज स्टूडेंटस ने मिलकर वृद्ध आश्रम बुजुर्गों के संग मनाई होली समारोह । जगदेव पथ के आरा गार्डन में स्थित सेवा कुटीर वृद्ध आश्रम में कॉलेज स्टूडेंट्स ने मनाई होली । छात्र नेता सोनी तिवारी की अध्यक्षता में यह कार्य को किया गया उन्होंने बताया कि हमने बुजुर्गों के साथ समय बिताया गुलाल लगाकर आशीर्वाद लिया और खाने पीने की सामान को वितरण किया इस पूरे कार्य को करने में मुख्य रूप से – अविनाश बंदु , अंकुर, प्रिया वर्मा, मंजू ब्राला ,खुशबू , रानी , प्रियांशु ,प्रतिमा ,सिपडा ,आईशा , नेहा किरण ,तारा ,दिव्या , जनन्नू ,कनिष्का , विद्या , सेजल ने पूरा सहयोग किया ।