मुजफ्फरपुर /बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी बिहार नेतृत्व धाराशाही,राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव विजेता बन कर उभरे. जनता दल यूनाइटेड पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव प्रचार के दौरान एक नेता दिया था कि बीजेपी का नेतृत्व अहम का शिकार हो गया है.बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था बीजेपी के बयान से JDU कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय,मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जासवाल और बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता बोचहां में प्रचार करने पहुंचे थे। इतना जोर लगाने के बाद भी नेता प्रतिपक्ष राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव और अमर पासवान ने ऐसी चक्रव्यूह की रचना की जिसके सामने पूरी पूरी बीजेपी धराशायी हो गई।वोटों की गिनती में अमर पासवान को 82हजार से ज्यादा वोट, बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 45 हजार से ज्यादा वोट और वीआईपी की गीता कुमारी को 29 हजार से ज्यादा वोट मिले। इस तरह अमर पासवान ने 36 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। चाय दुकानों पर इसी बात की चर्चा है कि आखिर अमर पासवान कौन है जिसके सामने पूरी बिहार बीजेपी धराशायी हो गई। अमर पासवान अमर पासवान की पंजाबी पत्नी ने भी चुनाव जीतने के लिए कठिन मेहनत किए थे.