प्रिया सिन्हा की ग्राउंड रिपोर्ट / जगदीशपुर आरा से /बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया.बाबू वीर कुंवर सिंह जी का बड़ा स्टेचू बनेगा.वर्ल्ड गिनीज बुक रिकॉर्ड की टीम ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा – बिहार के लोग जंगलराज (लालु राज )को बिहार की जनता नहीं भूल सकती. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा – आज हम सब बाबू कुंवर सिंह जी को श्रद्धांजलि देने आए हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज़ादी के75वें साल में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया. विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा -मैं अनेकों कार्यक्रम और रैलियों में गया हूँ, लेकिन राष्ट्रभक्ति का भान आज जो यहां दिख रहा है. मैं आज देखकर निशब्द हूँ. ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा है.बाबू वीर कुँवर सिंह के श्रद्धांजलि के अवसर पर उनके परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य श्री ब्रह्मानंद जी का सम्मानित किया ।नरेंद्र मोदी सरकार स्वतंत्रता आंदोलन के भुला दिए गये वीर नायकों की शौर्यगाथा को जनमानस की स्मृति में पुनर्जीवित कर उन्हें इतिहास में उचित सम्मान देने हेतु निरंतर सेवारत है।