प्रियंका भारद्वाज की विशेष रिपोर्ट /मानव जीवन पर कोविड 19 का मनोवैज्ञानिक प्रभाव विषय पर मनोविज्ञान विभाग, टी.पी.एस. कॉलेज की ओर से पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । स्नातक (प्रतिष्ठा) के सात्वीक, अकांक्षा, सलोनी, विकाश, रोहित, गौरव, मोहित, यश, श्वेता, बिपाशा, नितू, सोनी, मानसी, आदि छात्र-छात्राओं में पोस्टर के माध्यम से मनोवैज्ञानिक विकृतियों को दर्शाने का प्रयास किया । विभाग की अध्यक्षा प्रो. रूपम ने बताया कि लोगों में अनावश्यक भय, तनाव, चिन्ता, अवसाद, अनिद्रा एवं अभिरूचि में कमी संबंधी मनोवैज्ञानिक प्रभाव एवं लक्षणों को पोस्टर के माध्यम से बच्चों ने दर्शाने का कार्य किया है । प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कहा कि मनोविज्ञान विभाग ने समसामयिक विषय पर पोस्टर-प्रदर्शनी का आयोजन किया है लोगों में जागरूकता की दृष्टि से एक सराहनीय कदम है । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों-प्रो. रघुवंश मणि, प्रो. धर्मराज राम, प्रो.श्यामल किशोर, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, प्रो. नूरी, प्रो. कृष्णनन्दन प्रसाद, प्रो. प्रशात, प्रो. उषा किरण, प्रो. नूपुर, प्रो. पलाधी, प्रो. मुकुन्द प्रसाद, प्रो. एस.बी. चौधरी, प्रो. देवारती घोष, प्रो. शिवम यादव, प्रो. सान्नदा, प्रो. रंजन आदि ने पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं बच्चों के द्वारा उत्कृट पोस्टर प्रदर्शनी की सराहना की ।प्रो. अबू बकर रिज़वीमिडिया प्रभारी टी.पी.एस. कॉलेज, पटना.