संतोष पाण्डेय की रिपोर्ट कानपुर से /आज दिनांक 3 अक्टूबर दिन सोमवार दुर्गा अष्टमी के दिन कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के ऑफिस पर मेघावी छात्रा शिवानी सिंह को नई साइकिल ,स्कूल बैग ,पानी की बॉटल कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन परिवार की ओर से उपहार स्वरूप दी गई ,ताकि वह रोजाना अपने गांव से शहर आकर आसानी से पढ़ाई कर सके और अपने सपनो को पूरा कर सकें
शिवानी बताती है की उनके गांव से उन्नाव शहर में कोचिंग आने और पढ़ने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कभी साधन मिलने में दिक्कत तो कभी जाने में देरी हो जाती थी शिवानी आगे और पढ़ना चाहती है पढ़कर पुलिस अधिकारी बनना चाहती है और देश की सेवा निस्वार्थ भाव से करना चाहती है शिवानी के इन्ही सपनो और आगे पढ़ने की इच्छा को देखते हुए कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन परिवार ने शिवानी को नई साइकिल देने और भविष्य में हर संभव मदद देने का संकल्प लियाइस संकल्प में पूर्व बार एसोशिएसन अध्यक्ष उन्नाव दीप नारायण त्रिवेदी जी ,एनरॉक केमिकल फैक्ट्री मालिक श्री अजय तिवारी जी , व्यापारी मनोज कुमार जी ,अधिवक्ताअनुज वर्मा जी सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यगत सूर्यकांत दीक्षित जी धर्मेंद्र मिश्रा जी (सिल्वर बुल कंपनी ) अमित मिश्रा जी (ओम प्रिंटर) आदि सभी सम्मानित जनों का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके बाद बिटिया के लिए साइकिल बैग पानी की बोतल खरीद कर संस्था के संरक्षक वह कोषाध्यक्ष भूतपूर्व वायु सैनिक श्री अशोक कुमार दिक्षित जी के द्वारा बिटिया को नई साइकिल की चाभी उपहार स्वरूप दी गईसंस्था ने शिवानी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक्सिस इन्फोटेक कोचिंग के मालिक अवनीश कुमार जी से आग्रह किया की बालिका को कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन की तरफ से निशुल्क कंपटीशन की क्लासेज भी दिया जाए ताकि उसके पुलिस अधिकारी बनने का सपना साकार हो सके ,जिसको अवनीश जी ने तत्काल प्रभाव से उन्होंने स्वीकार करते हुए बालिका की फीस कोचिंग संस्था की तरफ से देने का वादा किया और संस्था द्वारा रखे गए प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसके बाद कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के सभी सम्मानित जनों ने मिलकर अवनीश जी का आभार व्यक्त किया.शिवानी को अपनी बहन स्वरूप स्वीकार कर , अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने , प्रचार मंत्री अमित शुक्ला ने, महामंत्री प्रशांत दीक्षित ने ,सदस्य रांतिदेव त्रिपाठी ने ,सदस्य अंकित शुक्लाने सदस्य नवनीत सिंह राजपूत ने अपना आशीर्वाद दिया और वादा किया की हम सब भाई शिवानी के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर कदम बहन के साथ देंगे.कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन परिवार शिवानी जैसी अन्य बेटियों के लिए भी भविष्य में कार्य करेगा ताकि बेटियों को पढ़ने और आगे बढ़ने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.