कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अधिकारियों के साथ ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा बैठक की। गांवों की सड़क से संपर्कता ग्रामीण विकास का मूल अंग है। सुदूर गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी और पहुंच देश-प्रदेश के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अतिआवश्यक है।अच्छी सड़कें किसानों की फसलों के बेहतर वितरण, सेवाओं, सुविधाओं और ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रास्ता खोलती है। #बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों के योजनाबद्ध विकास के सन्दर्भ में हमारी सरकार का टोला संपर्कता एवं ग्रामीण सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान है।