धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली / विदेश मंत्री जयशंकर की दो टूक – पाकिस्तान से पूछा POK कब खाली करोगे। विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर कहा कि बिल्हौर आतंकी फैक्ट्री के प्रवक्ता बनकर आए हैं। कश्मीर में शुक्रवार को आतंकी हमले से नाराज भारत ने शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री को खरी-खरी सुनाई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सीमा पर आतंकवाद समेत सभी स्वरूपों का खात्मा किया जाना चाहिए।बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और कहा कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री आतंकवाद की फैक्ट्री के प्रवक्ता बन कर आये हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलाल होटल जरदारी से कहा कि कश्मीर पर बातचीत के अनेक मुद्दों पर होगी वह मुद्दा होगा अवैध अधिकृत कश्मीर को कब खाली करना है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद पर भारत की चिंताओं को हल नहीं करता तब तक द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी।