धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों से नीति आयोग की अपील – 9 महीने के मातृत्व अवकाश पर विचार हो. नीति आयोग के प्रमुख सदस्य पीके पॉल ने सोमवार को कहा कि निर्वाचन क्षेत्र को महिला कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने करने पर विचार करना चाहिए. नीति आयोग के सदस्य बीके पाल ने कहा कि मातृत्व लाभ विधायक 2016 को 2017 में संसद में पारित कर दिया गया था जिसके तहत पहले 12 सप्ताह के अवैतनिक मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया था. उद्योग महासंघ सिटी के महिला संगठन ने एक बयान जारी कर पॉल के हवाले से कहा कि निजी और सभी क्षेत्रों को मातृत्व अवकाश 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने को लेकर सरकार इस बैठक पर विचार करना चाहिए.