CIN /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने नियोजित शिक्षकों पर पटना भाजपा कार्यालय के समीप हुए लाठीचार्ज की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है, उसके बाद से ही लगातार शिक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार जारी है । इन्होंने कहा कि जहां महागठबंधन सरकार के द्वारा साढे चार लाख शिक्षकों को राज्यकर्मी के दर्जा का फैसला लिया गया था वहीं उस समय के फैसले रोकने और भटकाने के लिए कहीं ना कहीं प्रशासन और अधिकारियों को आगे करके लोकतांत्रिक अधिकार को छीना जा रहा है। और शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं मिले ,इसके लिए तरह-तरह की साजिश की जा रही है। जब आज शिक्षक उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी से मिलने के लिए आए हुए थे ,तो उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रशासनिक लोगों ने पुलिस के माध्यम से लाठीचार्ज करवाकर उनकी बात को सुनने से मना कर दिया और उन्हें प्रताड़ित किया गया।इन्होंने कहा कि लाठीचार्ज में दर्जनों शिक्षकों को चोटें आई हैं, और उनके साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार हुआ। इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी, क्योंकि बिहार कि एनडीए सरकार अब महागठबंधन सरकार के फैसले को बदले की भावना के तहत पलटना चाहती है, जो जनता और बेहतर शिक्षा के वातावरण के निर्माण में मजबूत फैसले लिए गए थे, उसको रोकना चाहती है और उसके लिए तरह-तरह से साजिश की जा रही है।