लुधियाना, निखिल दुबे: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा नशों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पंजाब के अलग अलग जिलों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता सेमीनार किए जा रहे हैं। इसके चलते आज लुधियाना पुलिस द्वारा एडीसीपी-4 प्रभजोत सिंह की तरफ से नशों की रोकथाम के लिए थाना फोकल पॉइंट अधीन पड़ते गाँव मे सैमीनार किया गया। इस मौके पर एसीपी इंडस्ट्रीज एरिया-A जसविंदर खैरा, थाना फोकल पॉइंट के प्रभारी अमनदीप सिंह बरार, चौकी ईश्वर कॉलोनी इंचार्ज गुरचरण सिंह के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
इस अवसर पर एडीसीपी-4 प्रभजोत सिंह ने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को नशा तस्करों के बारे में कोई जानकारी है तो वह जिला पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी दे सकता है। मुखबिर की सूचना गोपनीय रखी जाएगी और तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस को उपलब्ध कराई गई जानकारी के संबंध में जीरो टॉलरेंस का उपयोग करते हुए तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नशीले पदार्थों की लत को खत्म करने के लिए जन सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जनता तहदिल से उनका साथ देगी और नशे जैसी लत को छोड़ने और इसको जड़ से खत्म करने में पुलिस का साथ देगी।