आरा – भीषण गर्मी एवं तेज धूप के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला के सभी कोचिंग संस्थानों तथा सरकारी/ गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य 22 जून तक स्थगित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। भीषण गर्मी एवं तेज धूप के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षण कार्य 22 जून तक स्थगित किया गया है। इस अवधि में सभी शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय में ससमय उपस्थित होकर गैर शैक्षणिक कार्यों का संपादन करेंगे। यह आदेश सभी प्राथमिक/ मध्य/ माध्यमिक/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों पर लागू है। इस आशय की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर दिया है।
लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी के प्रकोप से भोजपुर जिला भी अछूता नहीं है। राजधानी समेत कई जिलों में गर्मी का तापमान चरम पर है और दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। तपती गर्मी और उससे होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलाें में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
बिहार, ब्यूरो