दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिल दिल्ली की जनता को खुश करने के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं, तो आपको कोई भी बिल देने की जरूरत नहीं है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति 200 यूनिट से ऊपर बिजली को खर्च कर देता है तो उसको फिर पहले की तरह ही पूरे बिल का भूगतान करना होगा।
बता दें कि इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा, जो पहले थे। केजरीवाल ने आगे कहा कि साल 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए मात्र 900 रुपए देने पड़ते थे लेकिन अब 200 यूनिट के लिए कोई पैसा नहीं देने होंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मानें तो यह इसलिए भी संभव हो पाया है क्योंकि दिल्ली के लोगों ने एक ईमानदार सरकार का चुनाव किया है। केजरीवाल ने दावा किया कि पहले बिजली की हालत बेहद खराब थी लेकिन उन्होंने इसको ठीक किया और कभी बिजली महंगी नहीं होने दी।
प्रिया सिन्हा