नई दिल्ली,
राजपथ लॉन में चलने वाले 5 दिवसीय पर्यटन पर्व का उद्घटान कल 2 अक्टूबर 2019 को किया गया . उद्घाटन माननीय श्री धर्मेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री तथा श्री प्रकाश जावड़ेकर, पर्यावरण, वन तथा सूचना एवं प्रशारण मंत्री द्वारा शाम 6 बजे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल की उपस्थिति में किया गया. मौके पे बहुत सारे गणमान्य लोग तथा पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. पर्यटन पर्व 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक जनपथ लॉन में रफ़ी मार्ग एवं जनपथ मार्ग के बीच में आयोजित किया जा रहा है. इसका समय दोपहर 12 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक होगा. यहाँ एक ही जगह पे भारत के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी, वहा के प्रमुख भोजन तथा हथकरघा से सम्बंधित मशहूर सारे सामग्री उपलब्ध है. प्रवेश के लिए कोई भी शुल्क नहीं है. पार्किंग, रेस्टरूम एवं पीने के पानी का पूरा इंतजाम किया गया है. इस बार के पर्यटन पर्व का थीम ” प्लास्टिक मुक्त भारत” एवं “गांधीजी के 150 साल” पर आधारित है. जगह जगह पे सेल्फी पॉइंट भी बनाये गए है. साफ सफाई का पूरा इंतजाम रखा गया है. भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा भारत को जानने के लिए पर्यटन पर्व निश्चय की काफी मददगार साबित होगा.
कौशलेन्द्र