कुछ दिन बिहार के अररिया में कृषि पदाधिकारी को चौकीदार द्वारा रोके जाने पर उससे उठक-बैठक करवाया गया था जिसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और अब जाकर अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो चुकी है। हांलाकि इस मामले में एएसआई गोविंद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर, बिहार मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है और अररिया एसपी और डीएम को नोटिस भी जारी कर दिया गया है… बता दें कि इस नोटिस का जवाब उन्हें 15 दिनों के अंदर देने हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पूरे मामले में बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बैरगाछी थाना के एएसआई गोविन्द सिंह को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला तब और अहम हो गया जब मीडिया में छा गया… यह वीडियो आग की तरह फैल गया जिसके बाद डीजीपी ने कहा कि जिस एएसआई के सामने चौकीदार ने कान पकड़कर उठक-बैठक की है उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जाएगी। इधर, कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को भी कृषि विभाग ने नोटिस जारी किया है और इनसे 6 मई तक जवाब देने का आदेश दिया है।