कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच चिरैयाटांड़,पटना के पंकज कुमार, पेपरमैशी शिल्प कलाकार रद्दी कागज से एक कोरोना कवच बनाया है जो कोरोना के स्वरूप को डरावना रूप में दर्शाते हुए नागरिकों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए हार्दिक अपील करते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए अनेक मधुर गीत – गाने भी गाए हैं जो जन जागृति अभियान में काफी मददगार साबित हुए हैं। हाल में ही इनका गाना – सांची कहे कोरोना से हमरे दुनियां में मच गइल हाहाकार भौजी काफी लोकप्रिय हुआ है। भगाओ कोरोना भगाओ , भारत को बचाओ करने हेतु हर संभव प्रयास करने के लिए यह कलाकार बचनबद्ध है।
One Comment
Pankaj Kumar
This site is too much creative for ideal growing human resources. It’s too much faster and easier than others browser. I like too MUCH 🙏