रायपुर-जोन अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का सामना करना पड़ा। जोन क्रमांक 3 में कांग्रेस की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई, जिसके कारण कांग्रेस के 7 में से 4 सदस्य होने के बाद भी कांग्रेस को हार मिली। कांग्रेस के अधिक सदस्य होने के बावजूद बीजेपी के प्रमोद साहू को 4 वोट मिले हैं वहीं कांग्रेस के अमितेष भारद्वाज को 3 वोट मिले। कांग्रेस के एक सदस्य ने क्रास वोटिंग की है। बता दें अमितेष भारद्वाज और कमरान अंसारी मुख्य दावेदार थे। कांग्रेस ने अमितेष भारद्वाज को प्रत्याशी बनाया था। गौरतलब है कि बुधवार देर रात रायपुर नगर निगम के 10 जोन अध्यक्षों के चुनावी घमासान में कांग्रेस खेमे में गुटबाजी जमकर चली। विधायक से लेकर संगठन के उच्च पदाधिकारी अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम आगे करने में जुटे रहे। वहीं कांग्रेस से बागी होकर माधव राव सप्रे वार्ड से पार्षद बनने वाले बीरेंद्र देवांगन ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया।
संजय कुमार