लॉकडाउन में मामूली ढील के बाद से बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। अब आरजेडी के छात्र नेता मनोज यादव की रोहतास में हत्या कर दी गई है। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कैथहर में यह वारदात हुई है। मृतक मनोज यादव बक्सर जिला के राजपुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर के निवासी थे।तेजप्रताप यादव ने अपने छात्र नेता की हत्या के बाद ट्वीट कर अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि- कुशासनी राक्षस ने आज हमारे एक मजबूत सिपाही को निगल लिया। कुशासनी गुंडों ने रोहतास के करहगर प्रखंड के हमारे कार्यकर्ता मनोज यादव की बक्सर में गोली मारकर हत्या कर दी है।
तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि अतिशीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करवाएं अन्यथा हमारी पार्टी राजद चुप नहीं बैठेगी। घटना बक्सर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र कही है जहां के सिकठी पुल के समीप शुक्रवार की देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। बताया जा रहा है कि, युवक दिनारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप से अपने दोपहिया पेट्रोल भरा कर लौट रहा थे। इसी दौरान अज्ञात अभियुक्तों ने उन्हें गोली मार दी। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के निवासी मनोज यादव (26 वर्ष), पिता लक्ष्मण यादव दिनारा थाना क्षेत्र के बरियारपुर पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में पेट्रोल भराने गए थे। पेट्रोल भरवाने के बाद जब वह लौट रहे थे तभी दिनारा थाना अंतर्गत सिकठी पुल के समीप कुछ लोगों ने उन्हें रोककर उनसे बातचीत करनी शुरु की। बातचीत के दौरान ही उन लोगों ने मनोज को गोली मार दी और आराम से चलते बने। घटना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया है।
बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार ने बताया कि मनोज यादव की गोली मारकर हत्या हुई है। पहले तो खबर मिली कि बाइक दुर्घटना का मामला है। लेकिन शव देखने के बाद प्रतीत हुआ कि मनोज के सिर सहित विभिन्न जगह पर कई गोलियां मारी गई है, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
निखिल दुबे.