कोच्चि. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के चलते दुनिया भर में हाहाकार मचा है. बीमारी और मौत के बीच हजारों लोगों की नौकरियां जा रही हैं. लगभग हर देश में बेरोजगारी की दर सबसे ऊंचे स्तर पर है. लोग डर के साये में अपने-अपने देश वापस लौट रहे हैं. भारत सरकार भी ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत विदेश में फंसे नागरिकों को वापस ला रही है. इसके लिए लोगों को फ्लाइट का किराया भी देना होता है, लेकिन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में शारजाह की एक कंपनी ने अपने 120 कर्माचारियों को चार्टर्ड फ्लाइट से भारत भेजकर हर किसी का दिल जीत लिया है.
गिफ्ट और एडवांस सैलरी भी
आर हरिकुमार शारजाह में अपनी कंपनी चलाते हैं. रविवार को उनके 120 कर्मचारी केरल लौटे. उन्होंने कर्मचारियों को न सिर्फ चार्टर्ड फ्लाइट से घर भेजा, बल्कि उन्हें एक महीने की एडवांस सैलरी भी दी. साथ में हर कर्मचारी को उन्होंने एक-एक गिफ्ट पैक भी दिया. इसके अलावा कर्मचारियों को ये भी कहा कि अगर वो वापस शारजाह नहीं आना चाहते हैं, तो फिर वो कोयम्बटूर में कंपनी की दूसरी यूनिट में काम कर सकते हैं.
कई और लोगों को भी भेजा
इतना ही नहीं इस चार्टर्ड फ्लाइट में सिर्फ आर हरिकुमार की कंपनी के लोग नहीं थे, बल्कि उन्होंने 50 ऐसे और लोगों को भी फ्लाइट में जगह दी जिनकी शारजाह में नौकरी चली गई थी और वे भारत वापस आना चाहते थे. हरिकुमार ने कहा कि कर्मचारियों को घर भेजना मेरी जिम्मेदारी है, क्योंकि मेरे अच्छे और मुश्किल दौर में ये सब मेरे साथ थे.20 साल पहले गए थे UAE.बता दें कि हरिकुमार की कंपनी एलुमिनियम निकालने का काम करती है. उनकी कंपनी में 1200 कर्मचारी काम करते हैं. 20 साल पहले वो केरल के अल्लापुजा से नौकरी की तलाश में यूनाइटेड अरब अमीरात आए थे. बाद में उन्होंने अपनी कंपनी खोल ली. हरिकुमार ने कहा, ‘एक अच्छा बिजनेस परिवार की तरह होता है. अगर उनके कर्मचारी मुश्किल में हैं तो फिर ये कंपनी कि जिम्मेदारी है कि वो उनकी मदद करे’. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस के चलते वहां फंसे कुछ और भारतीय नागरिक को वो वापस भेजेंगे.
सियाराम मिश्रा की रिपोर्ट.